झांसी, 31 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत संचालित माॅडल कैरियर सेण्टर के तत्वाधान में पांच दिवसीय रोजगारपरक साक्षात्कार की तैयारियों हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के माॅडल कैरियर सेण्टर के नोडल आॅफिसर प्रो.प्रतीक अग्रवाल ने जानकारी दी कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त दिल्ली एवं एन.सी.आर. की बहुराष्ट्रीय कम्पनियां कैम्पस प्लेसमेण्ट हेतु परिसर में आयेंगी। प्रो.अग्रवाल ने बताया कि 2017 से 2019 तक के 50 प्रतिशत या अधिक अकों सहित नाॅन टेक्निकल स्नातक उपाधिधारी युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिसमें कम्पनिंयो के द्वारा दो से चार लाख के पैकेज पर नियुक्ति दी जानी है। उन्होंने बताया कि इस हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। प्रो.अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड/वोटर कार्ड के साथ बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित यूटीलिटी भवन के द्वितीय तल पर स्थित माॅडल कैरियर सेण्टर में 01 नवम्बर से 08 नवम्बर 2019 तक सम्पर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment