गूगल का बड़ा इवेंट आज, Google Pixel 4 और Pixel 4 XL फोन्स को किया जाएगा लॉन्च


नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। Google Pixel 4 सीरीज को आज कंपनी के मेड बाय गूगल इवेंट में न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत Pixel 4 और Pixel 4 XL फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इन प्रोडक्ट्स के बारे में काफी सारे लीक्स पहले से ही सामने आ चुके हैं. उम्मीद ये भी की जा रही है कि आज के इवेंट में नया गूगल Home Mini, एक नया Nest Wi-Fi और एक Pixelbook Go भी लॉन्च किया जा सकता है. Pixel 4 फोन्स में ट्रेडिशनल बेजल्स, 90Hz डिस्प्ले और स्क्वायर शेप वाला डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. गूगल द्वारा Pixel 4 के न्यू यॉर्क वाले लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube के जरिए की जाएगी. लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत 10am EST यानी 7.30pm IST से होगी. टिप्सटर इवान ब्लास के मुताबिक Google Pixel 4 की कीमत 64GB वेरिएंट के लिए CAD 1,049.95 (लगभग 56,000 रुपये) और 128GB वेरिएंट के लिए CAD 1,199.95 (लगभग 64,000 रुपये) होगी. वहीं Pixel 4 XL की कीमत 64GB वेरिएंट के लिए CAD 1,199.95 (लगभग 64,000 रुपये) और 128GB वेरिएंट के लिए CAD 1,359.95 (लगभग 72,500 रुपये) होगी. Pixel 4 सीरीज को 'मेबी पिंक, स्काई ब्लू, रियली येलो, स्लाइटली ग्रीन, क्लियरली वाइट, जस्ट ब्लैक और ओह सो ऑरेंज' कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी US लॉन्च इवेंट के बाद बताई जा सकती है.  उम्मीद है कि Pixel 4 में स्मूद 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.7-इंच फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं Pixel 4 XL में 6.3-इंच क्वॉड HD+ OLED स्मूद 90Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं पूरी संभवना है कि इन दोनों फोन्स में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा.


Comments