झांसी, 19 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इण्डोर स्टेडियम में शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों के विद्यार्थियों के जमावड़े से आज भी गुलजार रहा।
आज प्रदर्शनी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पो.जे.वी.वैशम्पायन के साथ-साथ जिलाधिकारी झांसी शिवसहाय अवस्थी ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसरो के इस प्रयास की सराहना की।
प्रदर्शनी के संयोजक डॉ.ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदर्शनी को देखने झांसी के 21 विद्यालयों के लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी को देखने राजीव गांधी इण्डोर स्टेडियम पहुचे। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी मे दिखाये गये मॉडलों एवं चित्रों से सम्बन्धित अपनी अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। डॉ.ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि यह प्रदर्शनी कल भी छात्र-छात्राओं तथा आम जनता के लिए खुली रहेगी।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.देवेश निगम, अधिष्ठाता एकेडमिक प्रो.एस.पी.सिंह, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो.एम.एम.सिंह, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो.सी.बी.सिंह, प्रो.सुनील काबिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी संकाय प्रो.एस.के.कटियार, कुलानुशासक प्रो.आर.के सैनी, प्रो.प्रतीक अग्रवाल, डॉ.सौरभ श्रीवास्तव, डा.मीनाक्षी सिंह, डा.ममता सिंह, डा.अनु सिंघला, डा.सुमिरन श्रीवास्तव, डा.संगीता लाल, डॉ,इकबाल खान, डा.यतीन्द्र मिश्रा, डा.मोहम्मद नईम, डा.उमेंश कुमार, डा.विनीत कुमार, इंजी.राहुल शुक्ला डॉ.जे पी यादव, डा.नेहा मिश्रा, डा.अभिमन्यु सिंह, डा.राजेश कुमार पाण्डेय, डा.प्रकाश चन्द्रा, डा.मानवेन्द्र सिंह सेंगर, डा. शशि आलोक, डा.लवकुश द्विवेदी, डा.अनिल झरबडे, डा.राजीव बबेले, सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment