झांसी, 30 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद झांसी में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हंसारी के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हंसारी के मुख्य मार्ग पर सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को पीएनबी आरसेटी संस्थान में निदेशक प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एक जनपद एक उत्पाद सॉफ्ट टॉयज मेकिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 75 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में उपस्थित सभी लोग ईमानदारी एक जीवन शैली, हम भारत के लोग भ्रष्टाचार नहीं सहेंगे तथा भारत माता के जय के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण करते हुए वापिस आये। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को भ्रस्टाचार उन्मूलन सतर्कता जागरूकता की शपथ ग्रहण भी करवाई गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशिक्षिका श्रीमति नीलम खरे, कंचन, काजल, नेहा वर्मा, राधा, रुकमनी, ममता, रेखा, गिरिजा शंकर राय, अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार, जितेन्द्र विश्वकर्मा, फेकल्टी दीपाली नोगाराया, अमित हयारण, प्रदीप अडजरिया, मनीष कुमार जैन आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment