झांसी: महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती वर्ष में एन.एस.एस. द्वारा किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
झाँसी, 23 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती वर्ष में, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हिन्दी विभाग में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 157 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच विंग्स-जीवन की एक नई उड़ान संस्था के सहयोग से की गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में मनुष्य विभिन्न व्याधियों से घिरा रहता है, उसे अपने शरीर के अन्दर पनप रहे रोगों के विषय में जानकारी भी नहीं होती है, जो यकायक गंभीर रुप धारण कर लेते हैं, अतएव आवश्यकता इस बात की है कि हम समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहें। उन्होनें कहा कि आधुनिक युग में अच्छा स्वास्थ्य ही अमृत के समान है। हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रहना चाहिए ताकि हम अपने दैनिक कार्यों को भली भांति सम्पन्न कर सकें तथा अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। शिविर में 157 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पंजीकरण कराकर अपना-अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। निर्मल हाॅस्पीटल स्थित यूनाइटेड पैथोलोजी लैब के स्टाफ विशाल साइमन, आदित्य नारायण श्रंगीऋषि, एलिस कुमारी, अवधेश व्यास, देशराज पाल्या आदि ने शिविर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के रक्त समूह, हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर एवं वजन की जांच की। विंग्स-जीवन की एक नई उड़ान संस्था के निदेशक दानिश अली, मनोज कुमार, प्रज्ञा प्रजापति, लोकेश शाक्या आदि द्वारा उनको स्वस्थ रहने हेतु नुस्खे भी बताये गये।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विंग्स-जीवन की एक नई उड़ान संस्था के अध्यक्ष अंकित साहू ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया जबकि अतिथियों का आभार अमन नायक ने ज्ञापित किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुहम्मद नईम ने किया।
इस अवसर पर प्रो. देवेश निगम, डाॅ. पुनीत बिसारिया, डाॅ. अचला पाण्डेय, डाॅ. नवीन चन्द्र पटेल, डाॅ. अमरेश सिंह, डाॅ. अतुल गोयल, उमेश शुक्ला, पवन कुमार मौर्य, इंजी. प्रमोद कुमार, अंशुल नामदेव, नितिन कुमार कुशवाहा, प्रतीक द्विवेदी, अभिषेक कुमार अहिरवार, प्रशान्त रावत, फैजल हाशमी, गोपाल सिंह, शाश्वत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment