झांसी: मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत


झांसी, 15 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के थाना सीपरी बाजार इलाके के एक मकान में अचानक लगी आग की चपेट में आकर मौके पर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। घटना सोमवार देर रात को लहरकी देवी मंदिर के पास की है।
बताते चलें कि थाना सीपरी बाजार स्थित लहर की देवी इलाके में जगदीश उदैनियां परिवार के साथ रहते हैं। जगदीश के परिवार में एक बेटा, एक बेटी, पत्नी और मां रहती हैं। बीती रात जगदीश अपनी मां, पत्नी, बेटी के सथ एक ही कमर में सो रहे थे, जबकि दूसरा बेटा अपने परिवार के साथ उसी मकान की दूसरी मंजिल में रहता था। इसी दौरान देर रात अचानक घर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख दूसरी मंजिल पर सो रहे बेटे ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी और बुद्धीमत्ता दिखाते हुए खुद ही आग में फंसे परिवार को बचाने में जुट गए। 
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीपरी बाजार प्रभरी निरीक्षक संजय गुप्ता के अनुसार घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


Comments