झांसी: रन फाॅर यूनिटी का हुआ शुभारम्भ, अधिकारियों व जनप्रतिनिधयों ने किया प्रतिभाग



झांसी, 31 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ गुरुवार सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनपद में रन फॉर यूनिटी का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ महापौर रामतीर्थ सिंघल, डीआईजी  एसएस बघेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने संयुक्त रूप से इलाहाबाद बैंक चैराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण उपरांत किया। रैली इलाइट चैराहा, महारानी लक्ष्मी बाई पार्क से ध्यानचंद स्टेडियम जाकर संपन्न हुई। रैली में अधिकारियों सहित खिलाड़ी आमजन के साथ ही स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।


बी.यू. मेें भी हुआ रन फॅार यूनिटी का आयोजन



भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय के आदेशानुपालन में  राष्ट्रीय सेवा योजना, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की  144वीं जयन्ती के अवसर पर ''रन फाॅर यूनिटी'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर एकता दौड के लिए रवाना किया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में मुख्य द्वार से शिवाजीनगर तक राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के लिए दौड लगाई। दौड का समापन हिन्दी विभाग में हुआ, जहाँ कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात देश के वर्तमान स्वरूप को बनाये रखने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पटेल के आदर्श आज भी प्रासंंिगक है आवश्यकता इस बात की है कि हम सरदार पटेल के आदर्शो को आत्मसात करें। 
इस अवसर पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम ने स्वयंसेवकों का आव्हान किया कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने बाल्यावस्था से स्वयं को राष्टोत्सर्ग कर दिया था, वे भी राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति दें। उन्होनें कहा कि एकता के लिए दौड, मात्र दौड नहीं है, यह सम्पूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य भी कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मुहम्मद नईम ने व आभार अंशुल नामदेव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो.एम. एम.सिंह, प्रो.सुनील प्रजापति, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.श्वेता पाण्डेय, डाॅ.फुरकान मलिक, डाॅ.जितेन्द्र बबेले, डाॅ.शिल्पा मिश्रा, विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक सचिव डाॅ.रेखा लगरखा, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ.कौशल त्रिपाठी, डाॅ.संतोष पाण्डेय, डाॅ.हरपाल सिंह, डा.अवनीश दुबे, डा.प्रदीप कुमार, श्रीमती ऊषा भदौरिया, योग ब्राण्ड एम्बेसडर रितिका भरतद्वाज, पवन कुमार, फैजल हाशमी आदि उपस्थित रहे।


Comments