झांसी, 18 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा हाल ही में यूपीपीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया। जिसमें खान स्टडी सर्किल के 24 छात्र/छात्राओं ने मेरिट सूची में विभिन्न पदों के लिये उच्च स्थान प्राप्त किया। छात्र अतुल पाण्डेय ने अपने दूसरे प्रयास में 23वीं रैंक प्राप्त की और डिप्टी एसपी के पद के लिए चयनित हुए।
खान स्टडी सर्किल के महानिदेशक एस.ए. खान ने बताया कि खान स्टडी सर्किल शिक्षण संस्थान से 20 छात्र और 4 छात्राओं का अंतिम रुप से चयन हुआ। उन्होंने कहा कि उनके छात्र विक्रान्त, अमित कुमार, गौरव सिंह, राम यादव और सौरभ वर्मा का डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ। प्रज्ञा, शिवानी, ललित कुमार, आशीष सिंह का वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर चयन हुआ। जब कि अश्विनी कुमार, आलोक कुमार खण्ड विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुए। अंकिता, आशीष और जैनित कान्त का कोषाधिकारी के पद पर चयन हुआ। उदित नारायण, भानु, पंकज, राम किशन और जितेन्द्र चहार का नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। मनोज का जिला पंचायत राज अधिकारी जबकि स्वाती का वर्क आफिसर के पद पर चयन हुआ। आशीष कुमार और संजीव कुमार का एग्जीक्यूटिव आफिसर के पद चयन हुआ।
बताते चलें कि इसी शिक्षण संस्था की छात्रा रुकमणी वर्मा ने सूपीपीसीएस परीक्षा 2006 में प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त की थी एवं आईएएस परीक्षा 2018 में 19 छात्रों का अंतिम रुप से चयन हुआ था और वरुण को आॅल इंडिया में 7वीं रैंक प्राप्त हुई थी।
Comments
Post a Comment