कार्यवाही ऐसी हो कि अपराधियों के मन में कानून का भय हो और आमजन के मन में  सुरक्षा की संतुष्टि: सीएम योगी


झांसी, 20 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। कार्यवाही ऐसी हो कि अपराधियों के मन में कानून का भय हो और आमजन के मन में  सुरक्षा की संतुष्टि, ड्यूटी के समय यदि पुलिस कांस्टेबल डंडे के स्थान पर मोबाइल हाथ में लेकर ड्यूटी करता है तो उसे बर्खास्त किया जाए। आने वाले त्योहारों की ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। ट्रैफिक प्लान बनाकर भीड-भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की जाए। कोई भी घटना घटित ना हो यह सुनिश्चित कर ले। उपद्रवियों और खुराफतियो को चिन्हित करते हुए 107/16 की कार्रवाई की जाए दीपावली त्यौहार पर विद्युत आपूर्ति साफ-सफाई सुरक्षा के सभी इंतजाम पूर्ण कर ले। बाजारों में भी भीड़ भाड़ होगी,  महिलाएं खरीददारी करने बाजार आएंगी, उनके साथ छेड़छाड़ ना हो और ना ही लूट की घटना हो इसे संवेदनशील होगा सुनिश्चित कर लें। डीजे संचालन में अवैध वसूली ना हो और ना ही चेकिंग के दौरान उत्पीड़न किया जाए । आने वाले पर्व हर्षोल्लास व शांति से संपन्न हो यही अधिकारी सुनिश्चित कर लें।
समस्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 काली मार्ग अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दीपावली महोत्सव के दृष्टिगत सुरक्षा आदि की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, पटाखों की सुव्यवस्थित बिक्री, साफ-सफाई, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ की समीक्षा की और निर्देश दिए। बीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी त्यौहार पूर्ण शांति से संपन्न हो। 5 दिन तक चलने वाले सभी पर्व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने की तैयारी जिला प्रशासन अभी से पूर्ण करें। किसी भी दशा में कोई  घटना ना हो इस को सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध लोगों को उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।
 रुचि व टीम भावना के साथ कार्य किया जाए तो सफलता मिलती है। त्योहारों में अवैध शराब व जहरीली शराब की बिक्री ना हो और दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक दरों पर शराब बेची जा रही है इसी रोका जाए और दुकानों की जिला प्रशासन जांच कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि धर्म गुरुओं के साथ डीएम, एसएसपी  बैठक कर ले। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर जो भी फैसला आए उसे सभी धर्म स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई जुलूस आतिशबाजी ना होने दें भड़कीले बयान बाजी हरगिज ना होने दें सोशल मीडिया पर भी सख्त नजर रखी जाए। उन्होंने सड़क किनारे मुर्गा मछली व बकरा आदि नहीं काटा जा सकता है जिला प्रशासन इसे सख्ती से प्रतिबंधित करें और यदि मौके पर पाया जाए तो कार्रवाई अवश्य की जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है इसके लिए अभियान चलाकर  रोके जाने का प्रयास किया जाए । खेतों में आग लगाने से मृदा स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है इसकी जानकारी किसानों को दी जाए । जिलाधिकारी बैंकों से बात करें और  त्योहारों पर उन्हें ऋण मेला आयोजित करने का सुझाव दें यह मेले तहसील स्तर तथा बैंक स्तर पर भी आयोजित हो।  मंडला आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि मंडल में कही भी आबादी के बीच पटाखों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। पटाखों  की दुकान खुले स्थान पर लगेगी। उन्होंने कहा 30 नवंबर तक विद्युत विभाग, सफाई व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा। साथ ही जो आप जो स्वीकृत अवकाश है वह स्वतः  निरस्त माने जाएंगे। मंडल में त्यौहार पूर्ण शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
 इस मौके पर डीआईजी  एसएस बघेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह,  नगर आयुक्त मनोज कुमार, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम, प्रशिक्षु आईएएस संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षरवर, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश सहित जल निगम, जल संस्थान, चिकित्सा, विद्युत, पशुपालन, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments