सौरिख (कन्नौज), 17 अक्टूबर (दैनिक पालिग्राफ)। इत्रनगरी में सौरिख थाना पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये की आतिशबाजी बरामद की।
बताते चलें कि गुरुवार को सौरिख थाना क्षेत्र में स्थित चैकी सकरावा में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चैकी इंचार्ज मुकेश राणा ने पुलिस बल के साथ सकरावा नगर में कई जगह छापेमारी कर लाखों रुपए की अबैध आतिशबाजी बरामद की। जिसमें उन्होंने कल्लू पुत्र मुन्नालाल व मुन्नालाल पुत्र शिव स्वरूप को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं तीसरा आरोपी अतुल पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया। दो दिन पहले ठठिया थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया इस तरह की कार्रवाई निरंतर रूप से चलती रहेगी। अवैध रूप से जो लोग आतिशबाजी तथा विस्फोटक सामग्री का भंडार किए हुए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश सिंह, राहुल गिल, राहुल यादव, अतुल कुमार, उदय कुमार, विनय कुमार, रामजनेश, महिला कांस्टेबल प्रिया शुक्ला शामिल थीं।
Comments
Post a Comment