12वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 2019 में फिल्म राइटर-डायरेक्टर डा. सुधीर सागर सम्मानित



नोएडा, 17 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन क्लब व एशियन एकेडमी आॅफ फिल्म एण्ड टेलीविजन और भारत की पहली फिल्म मीडिया आर्ट यूनीवर्सिटी, नोएडा ने 13 नवम्बर 2019 से 15 नवम्बर 2019 तक 12वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 2019 का आयोजन फिल्म सिटी नोएडा में किया। एशिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में 145 देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 2019 में फिल्म राइटर-डायरेक्टर डा. सुधीर सागर को सम्मानित किया गया। 
डा. सुधीर सागर ने 'ऐलीमेण्ट आॅफ फिल्म एण्ड डाक्यूमेन्टरी फिल्म मेकिंग' के बारे में बताया जिससे वहां उपस्थित नए फिल्ममेकर, स्टूडेन्ट्स, एवं दर्शकों ने फिल्ममेकिंग के बारे में सीखा। सत्र के समापन पर डा. सागर ने सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने नए फिल्म मेकरों की जिज्ञासा को दूर करते हुए कुछ टेक्नीकल बातें भी बताईं। उन्होंने अपनी दो चर्चित डाक्यूमेंटरी ए विजनरी मुकेश गम्भीर और सरोजबाला के शोध पर आधारित 'रामायण की कहानी- विज्ञान की जुबानी' के अनुभव को साझा किया। फिल्म सेशन के अंत में डा. सुधीर सागर को सम्मानित किया गया। 
बताते चलें कि इस फिल्म एकेडमी व सूनीवर्सिटी के अध्यक्ष संदीप मारवाह, फिल्म निर्देशक बोनी कपूर, अभिनेता अनिल कपूर, संजय कपूर हैं। निर्देशक मंडल में फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर, फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और आशीष विद्यार्थी शामिल हैं। फेस्टिवल में डायरेक्टर डा. सुधीर सागर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर डा. मंजू वर्मा, महक और निर्देशक हरीओम ने शिरकत की।


Comments