फरीदाबाद, 23 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। म.प्र. के खजुराहो में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल चयन समिति के फरीदाबाद के फिल्म निर्देशक डॉ. सुधीर सागर हरियाणा व दिल्ली के प्रभारी बने। फिल्म एक्टर आरिफ शहडोली ने विज्ञप्ति में बताया कि फिल्म फेस्टिवल के फेस्टिवल डायरेक्टर फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के निर्देश पर डॉ. सुधीर सागर को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल चयन समिति के हरियाणा व दिल्ली से प्रभारी बनाया गया। डॉ. सागर के निर्देशन में फेस्टिवल के लिए फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म व डाक्यूमेंट्री का चयन किया जायेगा। जिसकी स्क्रीनिंग फेस्टिवल में 17-23 दिसंबर 2019 में की जायेगी। फेस्टिवल में फिल्में भेजने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2019 है। इसमें फिल्म पर वर्कशॉप किया जाता है, इस बार फेस्टिवल का जॉनर कॉमेडी है। पिछली बार फिल्म एक्टर अनुपम खेर को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था। इस बार फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा। बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियाँ फेस्टिवल में शामिल होती है। बताते चलें कि फिल्म फेस्टिवल में जैकी श्रॉफ, प्रकाश झा, शेखर कपूर, रमेश सिप्पी, सुभाष घई, राम बुंदेला, सुस्मिता मुखर्जी, रंजीत, आरिफ शहडोली, अनुपम खेर सहित विदेशी फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री निर्देशक भी शामिल हुये हैं। डॉ. सागर पूर्व में आयुषी नेशनल फिल्म फेस्टिवल 2012 के फेस्टिवल डायरेक्टर भी रह चुके है।
Comments
Post a Comment