झांसी: बी.यू. के पर्यटन संस्थान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


झांसी, 29 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में शुक्रवार एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय में संचालित 56 यूपी बटालियन तथा 32 यूपी महिला बटालियन एवं पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी वैशम्पायन ने शिविर का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा के कार्यों हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी अन्य को जीवन प्रदान कर सकता है। कुलपति ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचाता है। उन्होंने एन.सी.सी. कैडेट्स, आई.टी.एच.एम. के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं प्रशंसा की।
पर्यटन संस्थान के निदेशक प्रो.सुनील काबिया ने बताया कि झांसंी के जिला चिकित्सालय एवं महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक विभाग के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 112 रक्त यूनिट का दान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। 
प्रो.काबिया ने बताया कि रक्तदान करने वालो में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राअेां तथा एन.सी.सी. कैडेट्स संदीप राजपूत, शिवम राजपूत, पुष्पराज, धनराज, शिवानी राजपूत, हितिका यादव, ज्योतिका पचैरी, विश्वजीत, दीपक शर्मा, वंशिका, प्रिया, ऋषभ पाराशर, अमन गुप्ता, अखिल प्रताप सिंह, अखिल प्रताप सिंह, विशाल पाराशर, प्रेरणा वरदान, वर्षा यादव, आकाश, मृत्युंजय ललित केंद्र अखिलेश मोनिका यादव जितेंद्र पाल आदि ने रक्तदान किया। उन्हांेेने बताया कि आई.टी.एच.एम. में अध्ययनरत बी.बी.ए. पर्यटन के छात्र शोपियां कश्मीर निवासी दानिष तारिक ने भी रक्तदान एक मिषाल कायम की है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की एन.सी.सी. महिला विंग की ए.एन.ओ. डाॅ.रश्मि सेंगर, डा.पीयूष भारद्वाज, आईटीएचएम के कर्मचारी गोपाल ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रो.एस.पी.सिंह, प्रो.शिवकुमार कटियार, प्रो.प्रतीक अग्रवाल, प्रो.देवेश निगम, डा.पूनम मेहरोत्रा, डा.श्वेता पाण्डेय, डा.ऋषि कुमार सक्सेना, डा.संजय निबोरिया, डा.अंकित श्रीवास्तव, डा.विजय यादव, डा.गुरदीप कौर त्रिपाठी, डा.प्रकाश चंद्रा, डा.धीरेंद्र यादव, डा.शैलेंद्र तिवारी, डा.मुकुल खरे, डा.सुधीर द्विवेदी, डा.रमेश चंद्रा, डा.प्रणव भार्गव, डा.मेधा जायसवाल, डा.हेमंत चंद्रा, राहुल कुशवाहा सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 


 


Comments