झांसी, 29 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से संबद्धित राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में आज विश्वविद्यालय के सभागार में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा प्रबन्धकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को शिक्षा और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि संस्थानों का उद्देश्य डिग्री एवं प्रमाणपत्र प्रदान करना ही नहीं बल्कि छात्रों को कुशल एवं प्रशिक्षित मानव संसाधनों में परिवर्तित करना है। कुलपति ने कहा कि भारत के पास विश्व की सबसे विस्तृत और विविधतापूर्ण शिक्षण-व्यवस्था है। वर्तमान में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण-शिक्षण और अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक वातावरण को प्रोत्साहित करने हेतु नैक मूल्यांकन करवाना अवष्य करवाना चाहिये। कार्यषाला को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा.संध्या रानी, डा.बी.बी.त्रिपाठी, क्षेत्रीय नैक नोडल अधिकारी डा.सुशील कुमार ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की नैक समन्वयक डा.यशोधरा शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment