झांसी: एड्स जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों ने कसी कमर



झाँसी, 29 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के स्वयंसेवकों ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित की गई है। 
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई षष्ठम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुहम्मद नईम की प्रेरणा से चयनित क्षेत्रों में एड्स के प्रति लोगों की जागरूकता का मूल्यांकन, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
एड्स दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में आज कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार के निर्देशन के स्वास्थ्य जागरूकता सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने करगुवां जी और दिगारा में जाकर लोगों के स्वास्थ्य जागरूकता का मूल्यांकन किया। इस सर्वेक्षण में स्वयंसेवक अमन नायक, अनमोल दुबे, पंजाब सिंह यादव, सत्यवीर सिंह, आकृति, खुशी वर्मा, स्नेहा सोनी, राहुल, निकिता गुप्ता बृजगोपाल,  नितेश सोनी, श्यामजी तिवारी, आलोक, अंशुल, शशांक रावत, गंभीर प्रताप सिंह, नेहा चैहान, प्रदीप, आकर्ष मिश्र एवं अन्य पंचम एवं षष्ठम इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहै।
इसी क्रम में शनिवार को एड्स कारण और निवारण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।


Comments