झांसी : गोवा के छात्र-छात्राओं ने किया बी.यू. का भ्रमण



झांसी, 1 नवम्बर, 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को अन्नपूर्णा बाई माधव राव धवलीकर हायर सेकेंडरी स्कूल ऑफ साइंसेज, पोंडा गोवा के 12 वीं कक्षा के 30 छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर झाँसी का भ्रमण किया। 
इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन प्रो. प्रतीक अग्रवाल, समन्वयक प्रवेश सेल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के संयोजन में किया गया। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि भ्रमणकरी स्कृल के छात्र-छात्राओं ने आज विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस एन्ड क्रिमिनोलॉजी संस्थान, बायो मेडिकल साइंस, इनोवेशन सेंटर, एवं फूड टेक्नोलॉजी विभाग का भ्रमण किया। जिसमें सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा छात्र छात्राओं को विभागीय प्रयेागशालाओं उनेमे उपलब्ध उपकरणों तथा उनके अनुप्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें विभाग में संचालित हो रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि इसके पश्चात छात्र-छात्राओं के द्वारा इनोवेशन सेंटर का भ्रमण भी किया। सभी छात्र छात्राएँ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे विज्ञान से सम्बंधित उच्च तकनीक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर बेहद रोमांचित हुए एवं भविष्य में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की।  
प्रो. अग्रवाल ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय माननीय कुलपति प्रो. जे वी वैशम्पायन जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में परिसर में देश के सभी प्रान्तों एवं विदेशी छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु सतत् प्रयासरत है। इस वर्ष भी परिसर में पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू कश्मीर इत्यादि कई सुदूर प्रदेशों से छात्र छात्राओं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है एवं अगले सत्र में भी इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
इस अवसर पर डॉ. डी के भट्ट, डॉ. रामबीर सिंह, डॉ. लवकुश द्विवेदी, डॉ. विजय यादव, डॉ. विज्ञान सिंह,  सतीश साहनी इत्यादि उपस्थित रहे।


Comments