झांसी, 20 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। समस्त विभाग आपसी समन्वय के साथ पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करे ताकि संचारी रोग अभियान सफल हो सके। वर्ष 2019 के माह फरवरी, जुलाई एवं सितम्बर में अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ और डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के प्रकरणो में कमी आयी। लोगो को जागरुक करे ताकि उन्हे संचारी रोग से बचाया जा सके। यह निर्देश बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विकास भवन सभागार में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये दिये।
उन्होंने समस्त एमओ, आईसी से कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगो को जागरुक किया जाये। उन्होने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि क्षेत्र भ्रमण में लोगो को संचारी रोग की जानकारी दंे क्योकि इन सभी का इलाज सुरक्षा ही है। यदि हम सभी साफ-सुधरे माहौल में रहेगे तो बीमार कम होगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अभियान में सभी विभाग पूर्व की भांति परस्पर समन्वय स्थापित करते हुये डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसे संचारी रोग की रोकथाम करना सुनिश्चित करे। बैंठक में सीएमओ डा. जी.के. निगम ने कहा कि सभी चिकित्सा अधीक्षक अपने चिकित्सालयांे में फीवर हैल्प डेस्क व मच्छरदानीयुक्त डेंगू वार्ड आरक्षित कर ले। चिकित्सालयो में सभी आवश्यक औषधियो की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। डेंगू रोगी की पुष्टि होने पर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
इस मौके पर डा राज किशोर नोडल अधिकारी, आर.के. गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment