झांसी, 2 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने थाना समाधान दिवस पर बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अधिशाषी अधिकारी (ईओ) बड़गांव से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। थाने निरीक्षण में साफ-सफाई को और बेहतर बनायें जाने के निर्देश। थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओ से संवेदनशील होकर समस्या सुनने व उनका निस्तारण करने के निर्देश। निस्तारण समय सीमा में ही सुनिश्चित किया जाये। मण्डलायुक्त ने थाना बड़ागांव में शिकायती रजिस्टर व आगन्तुक रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि आने वालो के मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखे जाये ताकि निस्तारण से वह संतुष्ट है या नही, जानकारी ली जा सके।
थाने का निरीक्षण करते हुये मण्डलायुक्त ने महिला उत्पीड़न रजिस्टर को देखा और निर्देश दिये कि महिलाओं के साथ हुई प्रत्येक घटना को गम्भीरता से लिया जाये और तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरणो पर दोनो पक्षो के साथ समन्वय बनाते हुये पारदर्शिता से निस्तारण करे। उन्होने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर यदि दबंग द्वारा कब्जा है तो उसे तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में ग्रामीणो से संवाद अवश्य स्थापित किया जाये और उनकी परेशानी आदि की भी जानकारी ली जाये।
थाना बड़ागांव में कालीचरण यादव पुत्र बादाम सिंह यादव ग्राम मड़ोरा ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा आराजी नं-363, 364, 365, 329, 359, 491, 762 आदि व पुराने पंचायत भवन पर अवैध निर्माण, न्याय पंचायत अपूर्ण, विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण सहित अन्य शिकायतों की जानकारी देते हुये कब्जामुक्त कराने की मांग की।
मण्डलायुक्त ने थानाध्यक्ष/लेखपाल को निर्देश दिये कि स्थलीय निरीक्षण करते हुये विद्यालय से अतिक्रमण हटाया जाये। थाना बड़ागांव में गढमऊ के लगभग दो दर्जन ग्रामीणांे ने बताया कि ग्राम गढमऊ की वामपुरा मुहल्ला हरिजन बस्ती पर दबंगो द्वारा रास्ता पर अतिक्रमण करने की शिकायत करते हुये कहा कि अतिक्रमण हटाया जाये ताकि आने जाने मे समस्या न हो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने निर्देश दिये कि स्थल की जांच कर रास्ते का अतिक्रमण नियमानुसार हटाया जाये।
इस मौके पर डीआईजी एस.एस.बघेल, एसडीएम राजकुमार, एसओ सुधीर पंवार सहित सहित क्षेत्रान्तर्गत लेखपाल, कानूनगो व पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment