झांसी: नवागंतुक नगर मजिस्ट्रेट साहिल पटेल ने किया पदभार ग्रहण



झांसी, 2 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को नवागतुक नगर मजिस्ट्रेट साहिल पटेल ने जनपद लखनऊ से जनपद झांसी में आकर पदभार ग्रहण किया। साहिल पटेल वर्ष 2013 बैच के पी सी एस अधिकारी हैं एवं जनपद प्रतापगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उप जिलाअधिकारी शाहजहांपुर, सुल्तानपुर व लखनऊ मंे तैनात रहे।
नगर मजिस्ट्रेट झांसी का पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों का गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर में यातायात माह का आयोजन हो रहा है। अतः स्कूली वाहनों पर सख्त निरानी होगी मानकविहीन वाहनों का संचालन बंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हेलमिट की उपयोगिता की जानकारी लोगों को देना और उसका उपयोग कर सुरक्षित रहने की भी जानकारी अभियान चला कर दी जायेगी।


Comments