झांसी: प्रधानमंत्री योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व स्वीकृति पत्र किए गए वितरित



झांसी 30 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। मा. प्रधानमंत्री का सपना कि योजनाओं का लाभ लाभार्थी के घर तक कैसे पहुंचे, कैसे श्रमिक के बुढापे की लाठी बना जाये। जब श्रमिक के हाथ-पांव काम करना बन्द कर दंे तो उसका जीवनयापन कैसे चले, यही सोच के साथ मा. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2019 को लागू किया है। दोनों योजनाआंे में अधिक से अधिक पात्र अपना पंजीकरण कराये और लाभ उठाये। यह उद्गार सदर विधायक रवि शर्मा ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रागंण में स्थित सभागार में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन पेंशन योजना, नेशनल पेंशन योजना तथा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाआंे से आच्छादित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र/स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान व्यक्त किये। मुख्य अतिथि रवि शर्मा सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना में पात्र अपना पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि 18 से 40 वर्ष की उम्र के पात्र ही योजना में पंजीकृत हो सकेंगे। योजना में जितना अंशदान आप करेंगे, उतना ही सरकार द्वारा अंशदान जमा किया जायेगा तथा 60 वर्ष पूरे होने पर 3000 रुपया प्रतिमाह पेंशन आपके खाते में जमा होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 100 रुपये दिल्ली से चलते है तो सीधे 100 रुपये आपके खाते में पहुंचते है। हमंे पूर्ण विश्वास है कि योजना आपके जीवन का आधार बनेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि श्रमिक भई अपनी आदतो में बदलाव लाते हुये बचत करे ताकि अंशदान जमा किया जा सके। उन्होने अपने उद्बोधन का प्रारम्भ मजदूर भगवान की जय से किया। उन्होने कहा कि योजना का मुख्य उददेश्य आपके आड़े समय में अपनी मदद आप स्वयं करे। सभी भाई आदतो को बदलकर जो बचत होगी उसे बैंक में जमा करेगे उतनी ही रािश सरकार द्वारा आपके खाते में जमा करेगी। ऐसे लाभार्थी जो 18 वर्ष के है, उन्हे 55 रुपया जमा करना और जो 40 वर्ष के है, उन्हे 200 रुपये प्रतिमाह 60 वर्ष की उम्र तक जमा करना है। 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद आपको 3000 रुपये बतौर पेंशन खाते में जमा होगी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आपके और सरकार के बीच कोई न रहे। इसलिये सीधे आपका पैसा बैंक खाते में जमा होगा, कोई भी आपका उत्पीड़न नही कर सकेगा। उन्होने कहा कि मा0 प्रधनमंत्री जी द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के सम्मान हेतु यह योजना संचालित हो रही है। अधिकारी इस तरह सहयोग करे कि श्रमिक सीधे लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि जागरुक बनो और लाभ उठाओ। उन्होने कहा कि कोई आपको ठग न सके, इसलिये सारी लाभकारी योजनाये बैंक के माध्यम से  संचालित की जा रही है जिससे सारा लाभ सीधे आपको ही मिले कोई अन्य न लाभ उठा सके। कार्यक्रम में मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, मातृत्व एवं शिशु हित लाभ योजना, बालिका मदद योजना, चिकित्सा सुविधा योजना के 29 लाभार्थियो को प्रमाण-पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। 
इस मौके पर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन (पीएमएसवाईएम) तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना 2019 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण क्षेत्रो के लिये वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय प्रागंण में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्प आयोजित किया गया जिसमे चिकित्सको द्वारा श्रमिको का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उन्हे निःशुल्क दवाये उपलब्ध करायी गया। कैम्प में दोनो योजनाओ के साथ श्रम विभाग की योजनाओ के लाभार्थियो का आनलाइन आवेदन भी सीएससी द्वारा कराये गये। कार्यक्रम से पूर्व भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना 2019 के लाभार्थियो को वीडियो-कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन पेंशन योजना व नेशनल पेंशन योजना ट्रेडर्स के पंजीयन तथा जन-जागरण हेतु 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका सभी लाभ उठाये और अधिक से अधिक पंजीयन कराये।
केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने लाभार्थियांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि योजना का उददेश्य है कि असंगठित श्रमिकों को लाभ हो, जिनके माध्यम से देश की जीडीपी में 50 प्रतिशत का हिस्सा है उनके जीवन में सुधार आये। उन्होने कहा कि लगभग 40 करोड़ असंगठित श्रमिक है जिसमे लगभग 25 करोड़ 18 से 40 वर्ष के श्रमिक है। लगभग 38 लाख असंगठित श्रमिकांे को जोड़ा जा चुका है। वर्ष 2020 तक यह संख्या एक करोड़ तक ले जाने का प्रयास है। देश में लगभग 3 करोड़ लघु व्यापारी है वर्ष 2020 तक 50 लाख को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सुखद जीवन संध्या देने के लिये हम श्रमिक भाईयांे के साथ खड़े है।
केन्द्रीय मंत्री श्रम एवं रोजगार ने कहा कि सभी अधिकारी सम्मिलित प्रयास से अधिक से अधिक लोगो का पंजीयन कराये। एकजुटता से कार्य करे और अपनी पूर्ण क्षमता से लोगो को लाभ पहुंचाये।
कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सुश्री नीति शास्त्री ने किया तथा स्वागत व आभार उप श्रमायुक्त नदीम अहमद ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडी सेवायोजन देवेश त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता, संजय पटवारी उ0प्र0 व्यापार मण्डल, किसान नेता गौरीशंकर बिन्दुआ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष कुमार अवस्थी, सुश्री नीलम विश्वकर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।


Comments