-पत्रकारिता संस्थान ने किया संविधान के प्रति जागरूकता सर्वेक्षण का आयोजन
झांसी, 25 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान ने सोमवार को संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच संविधान के प्रति जागरूकता विषय पर एक सर्वेक्षण आयोजित किया। इस सर्वेक्षण में विश्वविद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण के संयोजक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण विश्वविद्यालय परिसर के हिंदी विभाग, ललित कला संस्थान, बैंकिंग एवं वित्त विभाग, प्रबंधन विभाग, समाज कार्य विभाग, विधि विभाग सहित अन्य विभागों के लगभग 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें पाया गया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संविधान के प्रति जागरूक हैं। संविधान दिवस मनाये जाने की तिथि एवं कारण का विश्वविद्यालय के 94 फीसद विद्यार्थियों को जानकारी है। इसी प्रकार से 98 फीसद विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत के लेखक तथा सभी ने देश कि पहली महिला राष्ट्रपति का नाम सही बताया। संविधान की आत्मा पूछें जाने पर 48 फीसद विद्यार्थियों ने ही सही जवाब दिया।
डॉ. उमेश ने बताया कि इस सर्वेक्षण में श्यामजी तिवारी, संतोष मिश्र, आकृति श्रीवास्तव, नेहा चैहान, खुशी वर्मा, अंजली चैधरी, निकिता गुप्ता, स्नेहा सोनी, अनमोल दुबे, गंभीर प्रताप सिंह, मनोज कुमार एवं आकर्ष मिश्र ने सर्वेक्षक का काम किया। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सी. पी. पैन्यूली, समन्वयक डॉ. कौशल त्रिपाठी, जय सिंह, राघवेन्द्र दीक्षित, अभिषेक कुमार, उमेश शुक्ल, सतीश साहनी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment