झांसी, 23 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। एक जनपद एक उत्पाद झाँसी में सॉफ्ट टॉयज निर्माण के 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि अरुण कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ओ०डी०ओ०पी० उत्तर प्रदेश शासन की एक महत्वाकांशी योजना है। प्रशिक्षु सॉफ्ट टॉयज का निर्माण कार्य, आय का एक बेहतर श्रोत हो सकता है। वरिष्ठ प्रबंधक पी०एन०बी०, सी०बी० आर्या ने कहा कि लाभार्थी बैंक से स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त कर सकते हैं और सॉफ्ट टॉयज का निर्माण कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। आरसेटी के निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया कि आरसेटी में जनपद की 300 लाभार्थिओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे झाँसी सॉफ्ट टॉयज का हब बन सके।
इस अवसर पर सभी 25 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना जोशी, दीपा रायकवार, कुसुम, सुमन, बेबी शुक्ला, नेहा खान, शकीला बानो, मनीष कुमार जैन, दीपाली नौगरिया, अमित हयारण, प्रदीप अडजरिया आदि मौजूद रहे एवं आभार निदेशक प्रदीप कुमार ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment