झांसी : टीवी सीरियल कलाकार हप्पू सिंह ने मनोरंजक प्रस्तुतियां देकर मोहा बच्चों का मन



झांसी, 29 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जनपद झांसी में टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के लोकप्रिय कलाकार दरोगा हप्पू सिंह (योगेश सिंह) ने माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों के बीच आकर मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। 
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। हप्पू सिंह के आते ही बच्चों का उत्साह सातवें आसमान पर था। बड़े बच्चों ने उनसे उनके सीरियल में उनके अभिनय तथा टीवी जगत में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन पर प्रश्न किया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और अपनी रुचि के अनुसार करियर बनाने की सलाह दी। इसके उपरान्त उ.प्र. सीनियर बालिका बाॅक्सिंग के बच्चों को हप्पू सिंह द्वारा सम्मानित किया गया जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उ.प्र. टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान किडजी स्कूल के बच्चे तथा उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हप्पू सिंह ने बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई तथा अपने सीरियल के प्रसिद्ध डायलाॅग को बोलकर सभी का मनोरंजन भी किया। 
अन्त में स्कूल प्रबन्धक डा. रोहित पाण्डेय, स्कूल के प्रधानाचार्य विन्सेन्ट स्टूअर्ट तथा प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एस.एस. चैहान ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 
बताते चलें कि माउण्ट लिट्रा जी स्कूल झांसी दो दिसम्बर को पलास सेन के यूरोफिया बैण्ड (मुम्बई) के शो का अयोजन भी कर रहा है।


Comments