झांसी, 25 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। महापुरुषों के नाम पर पौधारोपण करें औरों को भी प्रेरित करें। ऐसा करने से पर्यावरण में सुधार होगा। साथ ही महापुरुषों की याद भी सदा-सदा जीवंत रहे। 19 नवंबर को वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस को शासन स्तर पर बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए ताकि 1857 की स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा का जन्म उत्सव संपूर्ण प्रदेश व देश में भी आयोजित हो सके। यह उक्त उद्गार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने विकास भवन सभागार में आयोजित आयोजित जिला एकीकरण समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने समिति के समस्त सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कौमी एकता सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम अपनी भव्यता से संपन्न हुए। अध्यक्षता करते हुए श्रीमती प्रतिमा यादव ने कहा कि जिला एकीकरण समिति द्वारा महापुरुषों की जयंती बड़ी भव्यता से आयोजित की गई। उन्होंने समिति द्वारा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब तक हम स्वयं आने वाली पीढ़ी को अपने महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी की जानकारी नहीं देते हैं। तब तक वह आजादी के महत्व को नहीं समझेगी। युवा पीढ़ी को आजादी कैसे मिली और किन-किन प्रयासों से प्राप्त हुई उन्हें बताना होगा।
समिति के सदस्य संजय पटवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने सुझाव देते हुए कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को भव्यता से मनाया जाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या की दीपावली और मथुरा की कृष्ण जन्माष्टमी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा मनाई जाती है ठीक उसी तरह झांसी की महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस को भी मनाया जाए। समस्त सदस्यों ने प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की सहमति प्रदान दी। कौमी एकता सप्ताह के समापन पर सोमवार 25 नवंबर को समिति सदस्यों ने पर्यावरण दिवस मनाया और सीडीओ सहित सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया।
मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि सभी महापुरुष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पौधारोपण करें और उनकी यादों को जीवंत बनाए।
इस मौके पर डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, डॉक्टर नीति शास्त्री, मोहन नेपाली, सुश्री दीपशिखा शर्मा, रंजना विद्रोही सहित समस्त सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment