झांसी, 19 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में विकास भवन सभागार में महारानी लक्ष्मीबाई की 184 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को भी उनके जन्मदिवस पर याद किया गया। चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए दिनांक 19 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अखंडता की शपथ समिति के सदस्य सहित विकास भवन परिवार के सदस्यों को दिलाई। उन्होंने दोनों महान विभूतियों को स्मरण करते हुए कहा कि हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें आगे लाना चाहिए। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए कहा कि आप के बलिदान से ही हमें आजादी मिल सकी है। सर्वप्रथम आपने ही आजादी का बिगुल अंग्रेजो के खिलाफ फूंका था। इस अवसर पर मोहन नेपाली में महारानी लक्ष्मी बाई को बाई साहब के नाम से भी याद किया जाता है। उन्होंने उनके युद्ध के संस्मरण को सुनाया। श्रीमती मीरा रायकवार ने कहा कि संपूर्ण विश्व में महारानी लक्ष्मी बाई के नाम से झांसी को पहचान मिली। उन्होंने आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को भी याद किया। सुश्री रंजना विद्रोही ने बताया कि झांसी की रानी ने बचपन से ही तीर तलवार से खेला। उनके जन्मदिवस को भव्यता से मनाया जाए। उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी जी को भी याद किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ नीति शास्त्री ने महारानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके संस्मरण को सुनाया।
इस मौके पर डी सी एन आर एल एम, सी वी ओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment