नई दिल्ली : युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत


नई दिल्ली, 10 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर का फैसला आते ही देशवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पिछले कई दिनों से जिस फैशले का इन्तज़ार पूरा देश कर रहा था, वह फैसला शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आया। फैसला आते ही सभी देशवासियों में खुशी का माहौल बन गया। ऐसा ही एक नजारा दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा में भी देखने को मिला जहां पर भाजपा के युवा मोर्चा मंत्री हिमांशु यादव ने अपने सभी मित्रों व कॉलोनी वासियो के साथ इस खुशी को मनाया। इस दौरान सभी ने दीप जलाए और एक दूसरे को मिठाई खिलायी। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बहुत खुश है। पत्रकारों द्वारा पूछने ने पर कि अब भाजपा किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव के लिये बहुत सारे ऐजेंडे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता के लिये अभी तक कुछ किया ही नही है सिवाए झूठे वादो के। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किये वो पूरे किये और आगे भी करते रहेंगे।
इस दौरान हिमांशु यादव, प्रिंस दहिया, अलोक यादव, ऐडवोकेट दीपेन्द्र दिक्षित, निकेश सोडि, आरव कौशिक, राकेश गुज्जर, गोलू, योगेश गुप्ता व प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।


Comments