- दबंग प्रधान पर लगाया जान से मारने का आरोप
झांसी(रक्सा), 26 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। गत दिवस झांसी के सिजवाहा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें घायल हुए पिता पुत्र ने एसएसपी कार्यालय पहुँच कर न्याय व सुरक्षा की की मांग की है।
बताते चलें कि ग्राम सिजवाहा निवासी जोगेंद्र यादव ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि उनकी ग्राम प्रधान से वर्ष 2016 से रंजिश है। ग्राम प्रधान ने पूर्व में भी उसके पिता के साथ मारपीट करते हुए लूट पाट कर चुका है। जिसका मुकदमा भी कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि तभी से मुकदमे में सजा होने के डर से ग्राम प्रधान गवाह व उसके पिता व उस पर लगातार मुकदमे में राजीनामा करने का दबाब बना रहा है। कई बार झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भिजवाने का प्रयास किया। पीड़ित ने बताया कि 22 नवम्वर को उसके पिता ललितपुर रोड पर खड़े थे तभी दबंग ग्राम प्रधान अपने साथियो के साथ आया और उसके पिता व उसकी बुरी तरह मारपीट की जिससे दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए और प्रधान अपने साथियो के साथ भाग गया। सूचना पर पहुँची रक्सा पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं अब प्रधान स्वयं को बचाने व लूट के मुकदमे से बचने के लिए फर्जी फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहा। जोगेंद्र ने शिकायती पत्र के मद्यम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व डकैती कोर्ट में तारीख पर जाने के लिए गवाह व अपने परिवार की जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षा की मांग की है।
Comments
Post a Comment