गुड़गांव, 29 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। विगत दिनों आयुषी फिल्म के बैनर तले निर्माण की जा रही डाॅक्यूमेंटरी फीचर फिल्म ''रामायण की कहानी ... विज्ञान की जुबानी'' की शूटिंग गुड़गांव के लेजेन्ड अपार्टमेनट में की गई। फिल्म निर्देशक डा. सुधीर सागर फिर एक बार स्क्रीन पर रामायण ला रहे हैं। लेकिन यह रामायण की प्रमुख घटनाओं की ऐतिहासिकता और विज्ञान की पड़ताल पर आधारित है। शोधार्थी सरोजबाला की विख्यात पुस्तक ''रामायण की कहानी ... विज्ञान की जुबानी'' पर केन्द्रित डाक्यूमेंटरी फिल्म में विश्वविख्यात टीवी धारावाहिक एवं रामानन्द सागर जी की 'रामायण' के भी कुछ अंश स्क्रीन पर देखने को मिलेंगे। इस रामायण में प्रमुख अभिनेता अरुण गोविल और अभिनेत्री दीपिका ने क्रमशः राम और सीता का रोल किया था। कुछ न्यूज चैनलों पर सभी लोग भगवान श्रीराम की वैज्ञानिक पड़ताल पर आधारित कार्यक्रम लगातार देख रहे हैं। उन्हीं कार्यक्रमों सभी ने देश की प्रसिद्ध शख्शियत श्रीमती सरोजबाला को देखा होगा। उन्हीं के 17 वर्षों के शोध पर आधारित कार्यक्रम टीवी चैनलों पर देख रहे हैं। लेकिन उनकी सम्पूर्ण वैज्ञानिक पड़ताल को ''रामायण की कहानी ... विज्ञान की जुबानी'' में दिखाया जाएगा। सरोजबाला ने वाल्मीकि रामायण में दिए गए श्लोकों के ग्रह नक्षत्रों को आधुनिक तारामण्डल साॅफ्टवेयर प्लेनेटेरियम व स्टेलेनेरियम से प्रमाणित किया। जो कि अपने आप में एक विशिष्ट कार्य है। शूटिंग के सेट पर फिल्म अभिनेता मुकेश गंभीर उपस्थित थे। डाक्यूमेंटरी फीचर फिल्म का डायरेक्शन डा. सुधीर सागर कर रहे हैं। असिस्टेंट डायरेक्र नीतू अजीत, हर्षवर्धन शर्मा व महक हैं। कैमरामैन की कमान देवम व मनीष ने संभाली। फिल्म प्रोड्यूषर मंजू वर्मा ने कहा कि यह स्पेशल डाक्यूमेंटरी फिल्म है। फिल्म में स्वर गगन ने दिया तथा पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य अभी जारी है।
Comments
Post a Comment