पूर्वांचल भवन के उद्घाटन में उपस्थित रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह



गाजियाबाद, 29 नवम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को विजयनगर अकबरपुर बहरामपुर वार्ड 35 से पार्षद व पूर्वांचल समाज के सयोंजक पिंटू सिंह ने पूर्वांचल भवन की भूमि पूजन को लेकर सांसद जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पार्षद पिंटू सिंह ने जनरल वीके सिंह से जल्द ही पूर्वांचल भवन के भूमि पूजन व निर्माण कार्य शुरू करने के सम्बंध में गहनता से विचार विमर्श किया और पार्षद पिंटू सिंह ने बताया कि भूमि पूजन वाले दिन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार भी उपस्थित रहेंगे। इसलिए कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारियां जोरो से शुरू कर दी गयी हैं। वहीं जनरल वीके सिंह ने पिंटू सिंह से कहा कि भूमि पूजन वाले दिन किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और कार्यक्रम यादगार करने के लिए हर तैयारियां पूर्ण होनी चाहिए। इसी क्रम में पार्षद पिंटू सिंह ने गाजियाबाद में तीन सरकारी अस्पताल बनाए जाने को लेकर भी जनरल वीके सिंह से चर्चा की। जो कि एक अस्पताल विजय नगर लाईनपार क्षेत्र में बनने के लिए दूसरा अस्पताल साहिबाबाद व तीसरा खोड़ा कालोनी में बनाए जाने को लेकर चर्चा की गयी। जनरल वीके सिंह ने भी जल्द ही इस पर कार्य करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पार्षद पिंटू सिंह हाल ही में शिरडी के दरवार में माथा टेक कर आए हैं वहां से लाया हुआ प्रसाद, पट्टका व सांईबाबा की तस्वीर जनरल वीके सिंह को गिफ्ट की। वहीं जनरल वीके सिंह ने पार्षद पिंटू सिंह का जमकर आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्षद पिंटू सिंह हमेशा क्षेत्रवासियों व अपने समाज के लिए संघर्ष करता है ओर कहा कि पार्षद पिंटू सिंह व समस्त पूर्वांचल समाज की मेहनत का ही नतीजा है कि आगामी  दिसंबर में पूर्वांचल भवन का भूमि पूजन व निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो जाएगा। इसके अलावा पार्षद पिंटू सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद के राष्टीय महामंत्री मिलिंद पाण्डे से भी मुलाकात की और उनका फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। 
इस अवसर पर पार्षद पिंटू सिंह के मीडिया प्रभारी दीपेंद्र सिंह, पूर्वांचल समाज के राकेश तिवारी, मनोज प्रसाद निराला, पिंटू राय, सतीश मिश्रा, केदारनन्दन चैधरी आदि मौजूद थे।


Comments