राकेश त्रिपाठी
राठ (हमीरपुर), 5 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले बुन्देलखण्ड मालवीय संत प्रवर स्वामी ब्रह्मानन्द का 125वां जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। स्वामी जी की समाधि पर सुबह से ही पुष्पार्चन का सिलसिला चलता रहा ।
स्वतंत्रता सेनानी के जन्मोत्सव पर मुख्यअथिति के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कृषि एवं कृषि शिक्षा लाखन सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राठ पहुंचे अतिथियों नें स्वामी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद अतिथियों नें स्वामी जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और आगंतुक मंत्रियों के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही। स्वामी जी के जन्मोत्सव पर विद्यालय में सवालाख दीपक जलकर जन्मोत्सव को और खास बनाने का प्रयास किया गया । स्वामी जी ने बुन्देलखण्ड में शिक्षा की अलख जगायी थी। उन्होंने गौ सेवा पर बल दिया था, और जंग ए आजादी में विशेष योगदान दिया था। स्वामी जी को मानव रत्न बुन्देलखण्ड मालवीय जैसे नामों से जाना जाता है। सभी आये हुए अतिथियों ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान विशेष गौर करने वाली बात यह रही कि कार्यक्रम में उपस्थिति उनके नाती और पंति सहित उपस्थित परिजनों को कार्यकम आयोजकों ने वह स्थान नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। इस मौके पर स्वामीजी के अनन्त अनुयायी गौरव सेनानी हरी चरन फौजी ने निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह एम्बुलेंस सेवा उन्होंने स्वामी जी के नाम पर प्रारम्भ की है। हरी चरन फौजी ने गरीब असहायों को रजाई वितरण की।
इस मौके पर बाबूराम निषाद, पू्र्व सांसद गंगा चरण राजपूत, प्रीतम किसान, विधायक मनीषा अनुरागी, जयन्ती राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर सहित विद्यालय स्टाफ व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment