‘‘इंडियन सिनेमा आॅइकान: अमिताभ बच्चन’’ का निर्देशन करेंगे डा. सुधीर सागर


-आयुषी फिल्म की डा. मंजू वर्मा कर रही हैं निर्माण
शुभम श्रीवास्तव
फरीदाबाद, 31 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। अभी हाल ही भारत सरकार ने इंडियन सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय दादा साहेब फाल्के अवार्ड से राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय सिनेमा को 50 वर्ष देने वाले फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इंडियन सिनेमा के आॅइकान हैं। बच्चन ने अपने फिल्म सफर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से की थी।
प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' से आपको पहचान मिली। नमक-हराम, दीवार, शोले, डाॅन, दोस्ताना, कालिया और शहंशाह सहित हिन्दी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म एक्टर, पाश्र्वगायक, निर्माता और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं। 
आयुषी फिल्म की डायरेक्टर डा. मंजू वर्मा ने बताया कि ''2020 में इंडियन सिनेमा आॅइकान: अमिताभ बच्चन'' नाम की डाक्यूमेंटरी फिल्म प्रोड्यूस कर रहीं हैं। इसका निर्देशन लेखन डा. सुधीर सागर कर रहे हैं। उनकी डाॅक्यूमेंटरी फिल्म 'ए विजनरी: मुकेश गंभीर' और 'रामायण की कहानी ... विज्ञान की जुबानी' कई फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म रही है। जिसको दर्शकों व मीडिया ने खूब पसन्द किया है। अभी हाल ही में इनके निर्देशन की शाॅर्ट फिल्म 'कबाड़ी' का पोस्टर गदर फेम निर्देशक अनिल शर्मा ने रिलीज किया। कबाड़ी के मुख्य अभिनेता आरिफ शहडोली व अभिनेत्री दिधिति शर्मा हैं। इनके कोस्टार मकेश गंभीर, दिनेश सहगल, अमित मलिक, गीत भारद्वाज और दिव्या हैं। डायरेक्टर डा. सुधीर सागर बताया कि अमिताभ सर की डाक्यूमेंटरी फिल्म एक एक्सपेरीमेंटल फिल्म है। जिस पर रिसर्च कार्य शुरु हो गया है और जल्द ही इसकी शूटिंग मुम्बई में प्रारम्भ होगी।


Comments