शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 6 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। पुणे विश्वविद्यालय के सोशलवर्क के छात्रों ने प्रो चन्द्रप्रभा निकम के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय डा. भीमराव अम्बेडकर समाजिक विज्ञान समाज कार्य विभाग के साथ ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। दल ने कुलपति प्रो जे.वी. वैशम्पायन से मुलाकत की। कुलपति ने छात्रों के विश्वविद्यालय के संबध में जानकारी देते यहां पर चलने वाले विभागों में शिक्षा के क्षेत्र में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की भूमिका की समीक्षा प्रस्तुत की। कुलपति से मिल कर सभी छात्र प्रसन्न दिखे।
भारतरत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुणे विश्वविद्यालय के समाजकार्य के छात्रों को संबोधित करते हुए डाॅ यतीन्द्र मिश्रा ने कहा कि बुन्देलखण्ड मेें समाज के एसे कई लोग निवास करते हैं जिन्हें शिक्षा के साथ ही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे वे उपलब्ध अवसरों को लाभ ले कर अपने जीवन में सकरात्मक बदलाव ला सकें। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। समन्वयक डा नेहा मिश्रा ने छात्रों को बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पर्यटन एवं एतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का उल्लेख करते हुए कहा कि यह क्षेत्र वीरंगनाओं के सहासिक इतिहास से भरा पड़ा है। इस अवसर पर विभाग के डाॅ अनुप कुमार के साथ गुंजा चतुर्वेदी के साथ समाजकार्य विभाग के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment