खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारम्भ


खजुराहो, 20 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को फिल्म फ्रेंडली बनाने की नीति बनाई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नई फिल्म पाॅलिसी के निर्माण की रणनीति पर चर्चा की। महोत्सव में फिल्म एक्टर किरण कुमार, राकेश श्रीवास्तव, अरुण बख्शी, सुष्मिता मुखर्जी और गदर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा बाॅलीवुड के बहुत से महान व्यक्तियों ने शिरकत की। भारत का एकमात्र फिल्म फेस्टिवल जिसमें टपरा टाॅकीज का निर्माण कर फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग का शुभारम्भ प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हरियाणा की डाक्यूमंेट्री फिल्म ए विजनरी मुकेश गंभीर से किया। इसका निर्माण डाॅ. मंजू वर्मा और लेखन-निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया। पहले ही दिन हरियाणा व दिल्ली की शाॅर्ट फिल्म व डाक्यूमेंट्री की धूम रही। शाॅर्ट फिल्म जस्ट टेक इट ईजी को भी दर्शकों ने पसंद किया। जिसका निर्देशन ज्योति प्रकाश ने किया। बिन्दू गूजर की डाक्यूमेंट्री फिल्म धुंधला-सा अपने कंटेट के लिए चर्चा में रही। यह डाक्यूमेंट्री घूंघट प्रथा पर केन्द्रित है। शाॅर्ट फिल्म चिटमैन की भी स्क्रीनिंग हुई। इसको चार यूथ डायरेक्टर हर्षिता, रजत, श्वेता तुषार, और पियूष ने निर्देशित किया। फरीदाबाद की फिल्म डायरेक्टर कामिनी सिंह की शाॅर्ट फिल्म 'संकट में संस्कृति' की भी स्क्रीनिंग हुई। सामाजिक मुद्दे पर केन्द्रित पुरुष पक्ष की बात रखती फिल्म विदेशियों को भी पसन्द आई। शिवा दादू व दीपिका सिंह भी इस फिल्म टीम में हैं।  


Comments