किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड किए गए वितरित 


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 19 दिसम्बर 2019 (दैनिक पालिग्राफ)। मऊरानीपुर तहसील के ग्राम जावन में उप संभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती डिंपल केन के द्वारा 70 किसानों को स्वायल  हेल्थ कार्ड मृदा परीक्षण कार्ड बांटे गए। 
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों से श्रीमती डिंपल केन ने कहा कि आजादी के बाद बढ़ती आबादी को भरपेट भोजन खिलाने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए अपनाई गई नीतियों में अब बदलाव लाने का वक्त है। क्योंकि फसलों के उत्पादन का सम्पूर्ण दारोमदार प्रकृति के वैभव पर निर्भर करता है। कृषि उत्पादन की निरंतरता को एवं भोजन की गुणवत्ता को सही बनाये रखने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का स्वरूप सही रहना बहुत जरूरी है। कृषि योग्य भूमियों में प्रचुर मात्रा में ह्यूमस बना रहे, भूमि की निचली सतह पर पर्याप्त पानी बना रहे एवं प्रकृति में पाये जाने वाले समस्त प्रकार के जीव-जंतु, पेड़-पौधों की समस्त प्रजातियां सुरक्षित बनी रहें। उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि उत्पादन तकनीकियां प्राकृतिक संसाधनों का दोहन एवं जैव विविधता को नष्ट करती जा रही है। आज ऐसे बहुत से उदाहरण हम सबके सामने है जैसे भूमि में जीवांश कार्बन की मात्रा 1950 के मुकाबले कम हो चुकी है यह बात भूमि परीक्षण कार्यक्रम से साबित हो चुकी है। 
उप संभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती डिप्पल केन किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने खेतो में पड़े कृषि अवशेष/पराली मे आग न लगाये। आग लगाने से मृदा स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और उर्वरक शक्ति भी कमजोर हो जाती है। 
 इस मौके पर गोविंदास, रामकुमार, नारायण दास, घनश्याम दास, हरिदास, महेश कुमार, मिट्ठू, रामदयाल, जगन्नाथ, चंद्रभान, छोटेलाल, विष्णु, राजाराम, दयाराम, भवानी, किशन सिंह, बालकुमार, ज्ञानी, करंजी, सलीम खान, महबूब खान, रमजान खान, भानु प्रताप, राज मोहम्मद, दौलतराम, श्यामलाल, बलवंत सिंह, बालचंद्र, दौलत, रघुवीर, बालकुमार, रामेश्वर, गज्जू, आसाराम, रामसेवक, रमेश चंद्र, विल्ला, पर्वत, मनीराम, नारायणदास, काशीराम, धनीराम, गज्जू, पर्वत, कर्म, रामसेवक, आसाराम, डरु, चंदन सिंह, भगवती देवी, शिव कुमार, मुकेश, हरप्रसाद, श्रीमती भगवती, हेमकुमार, तुलसी देवी, भगवती देवी, मुकेश कुमार, मातादीन, लालाराम, राजेंद्र सिंह, गोकुल, राम कृष्ण, वृंदावन, श्रीमती सुनीता देवी, भगवानदास, घनश्यामदास आदि किसानों को स्वायल  हेल्थ कार्ड मृदा परीक्षण कार्ड वितरित किए गए। 
इस मौके पर नवदीप सिंह, अनुराग खरे, भीम प्रताप सिंह प्रधान जावन सहित अन्य  ग्रामजन भी मौजूद रहे


Comments