यंग लिविंग एसेंशियल ऑयल्स कम्पनी का प्रोडक्ट लॉन्च


प्रदीप यादव
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (दैनिक पालिग्राफ)। यंग लिविंग एसेंशियल ऑयल्स कंपनी के आयल प्रोडक्ट्स को रविवार को होटल सन्ग्रीला में लाॅन्च किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के यादव महासभा दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, कंपनी के CIO माइक ग्रीन, कंपनी की रॉयल क्राउन डायमंड लिंडसी ग्रेमोंट, जोनाथन ग्रैहम और एक्सेक्यूटिव सुनील यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। बताते चलें कि यह एक MLM कम्पनी है जो नेचुरल एसेंशियल ऑयल्स में डील करती है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव सुनील यादव ने कहा कि यह कम्पनी भारत में बहुत विकास करेगी। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स को कंपनी के प्रोडक्ट से लाभ तो मिलेगा ही साथ ही वो कमीशन के जरिये अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। अंत में सभी अचीवर्स को प्रमाणपत्र वितरित किये गए।


Comments