शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 23 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। ‘‘लोकतन्त्र में प्रजा ही प्रभु है। स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन के लिए आवश्यक है कि मतदान में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो, जिसके लिए आवश्यक है कि हमारे पास मतदान हेतु मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध हो।’’ उपरोक्त विचार भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुपालन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के समाज कार्य विभाग में आॅनलाइन मतदाता पंजीकरण केन्द्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मुन्ना तिवारी ने व्यक्त किये। मुख्य अतिथि डाॅ. तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों के मध्य चुनावी जागरुकता के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान कराना सरकार की मंशा है। निर्वाचन साक्षरता के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करना स्वीप कार्यक्रम का लक्ष्य है। आनलाइन मतदाता पंजीकरण केन्द्र क्रे उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. पुनीत बिसारिया ने कहा कि आज का युवा तकनीकी से जुडा है, इण्टरनेट के माध्यम से मतदाता कार्ड त्वरित एवं सुगमता से बनते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि अधिकाधिक संख्या में मतदाता पहचान पत्र बनवायें। स्वीप समन्वयक डाॅ. मुहम्मद नईम ने बताया कि मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरुकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाताओं की जानकारी बढाने के लिए स्वीप एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से भविष्य के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है।
इस अवसर पर डाॅ. यतीन्द्र मिश्रा, डाॅ. अनूप कुमार,, मो. फजल, रोहित गुप्ता, रिचा राठौर, शिवांगनी सैनी, आस्था गुप्ता, किरन यादव, सना खान, योगेश पांचाल, सबा खान, मयंक उबौरिया, अभिषेक अहिरवार, प्रियांशु गुप्ता, अंकित साहू, निधि त्रिवेदी, अनमोल दुबे, पंजाब सिंह, धु्रव सिंह, रुपेन्द्र कुमार, गोपाल सिंह, काजल, नीतीश भार्गव सहित अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर अमन नायक ने व आभार स्वीप तकनीकी ब्राण्ड एम्बेसडर अंशुल नामदेव ने किया।
Comments
Post a Comment