झांसी: बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज में प्रथम दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 25 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। शनिवार को बुन्देलखण्ड जनता डिग्री कॉलेज पलींदा में प्रथम दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रोफेसर एमएम सिंह संकायाध्यक्ष विज्ञान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने किया व अतिथियों का स्वागत प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने किया।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण के वाॅलीबाल खेल में ग्राम बिल्टा की टीम ने डेली ग्राम टीम को हराया। खाती बाबा की टीम ने ग्राम पलींदा की टीम को हराया। फाइनल मैच रविववार 26 जनवरी 2020 को होगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 
इस दौरान कॉलेज में डॉ कमलेश बिलगैंया, डॉ संदीप वर्मा, डाॅ एस के वर्मा, डाॅ राजीव सिंह, डॉ नीरज सिंह, पंकज सिंह, रंजीत सिंह, सुमन एवं गांव के गणमान्य नागरिक भी इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी रामप्रताप सिंह परमार ने किया।


Comments