शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। देशभर में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे धूमधाम से मनाया गया और इस दौरान रंगबिरंगी परेड हुईं जिनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन हुआ। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी में राकेश निरंजन मंत्री विद्या भारती कानपुर प्रांत ने ध्वजारोहण किया तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर आगन्तुकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के बाद महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की शिक्षिका मोहिनी पाठक ने पालिग्राफ न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि हम आज 71वां गणंतत्र दिवस मना रहे हैं, देश की सरकार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है लेकिन जब तक हमारे देश के लोगों की बेटियों को लेकर सोच स्वच्छ नहीं होगी तब तक देश भी स्वच्छ नहीं होगा। उन्होंने देशवासियों को सन्देश देते हुए कहा कि हमें अपनी मानसिकता में स्वच्छता लानी होगी तभी देश सही मायने में स्वच्छ होगा।
इस अवसर पर गुरुदयाल पठसरिया उपाध्यक्ष, जयसिंह सेंगर प्रबंधक, संतोष गुप्ता सह प्रबंधक, रामपाल सिंह यादव कोषाध्यक्ष, महेश नगाइच कोषाध्यक्ष, वाल कल्याण समिति झांसी धर्मेन्द्र चैधरी महानगर कार्यवाह (आरएसएस) झांसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन श्रीकांत आचार्य जी ने किया। इस अवसर पर मंत्री, प्रबंधक, अध्यक्ष ने सभी का मार्गदर्शन किया अंत में अखिलेश तिवारी प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाल कर सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। यह तिरंगा यात्रा विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से शेरावाली अस्पताल और मेडिकल काॅलेज गेट नम्बर एक से होते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के लिये 26 मीटर लम्बा एवं 3 मीटर झंडा विशेष रूप से बनवाया गया। छात्रों ने इस अवसर पर देश के वीर सेनानियों को याद किया। राष्ट्र की प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये प्रण लिया। राष्ट्रभक्ति नारे लगाने एवं राष्ट्रगान के साथ यात्रा समाप्त की। इस अससर पर अखिल उत्तम पटेल, समरेंद्र, अंकित, हिमांशु, इमरान, जीशान, आशुतोष, शाकिर, अनिकेत, अमृत, सिद्धांत, विशाल आदि के साथ सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में हुआ वृक्षारोपण
रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आज मेडिविज़न द्वारा गणतंत्र दिवस पर सर्वप्रथम तिरंगा फहराया गया इसके बाद वक्र्षारोपण कार्यक्रम किया गया। मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डाॅ. साधना कौशिक, पैरामेडिकल के निदेशक डाॅ. नरेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हरिश्चंद्र आर्या के साथ डाॅ. ओमशंकर चैरसिया, डाॅ. मंयक सिंह, डाॅ. रामबाबु सिंह ने अमरूद, आम, साहगौन, कदम आदि प्रजाति के लगभग 151 पौधे लगाये। इस अवसर पर प्रांत मेडिविज़न प्रमुख डाॅ. अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया के प्रत्येक छात्र ने अपनी नाम पट्टिका के साथ पौधा लगाया है एवं पौध की सुरक्षा का स्वंय प्रण लिया है। इस अवसर पर मेडिविज़न इकाई अध्यक्ष डाॅ. सतेन्द्र यादव, रमाकान्त, राजेश गौरव, कपिल, पुष्पेन्द्र, राममुरत के साथ उपस्थित अन्य छात्रों ने सहयोग दिया।
नागरिक संशोधन जागरूकता के लिये बांटी पुस्तक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस की 70वीं जयंती पर झंडा फहराया गया। महानगर अध्यक्ष श्री हरि त्रिपाठी एवं विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को नागरिक संशोधन अधिनियम के संबध में लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिये तैयार रहने का आवाहन किया। इस अवसर पर ‘नागरिक संशोधनन कानून-2019 तथ्य एवं वास्तविकता’ पुस्तक का वितरण किया गया। युवाओं और छात्रों के बीच इस विषय के प्रचार प्रसार के लिये कई कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ. अंजु गुप्ता, महानगर मंत्री सौरभ बग्गम, नरेन्द्र गुप्ता, प्रसन्न जैन, डाॅ. रेखा त्रिपाठी, डाॅ. रेखा लगरखा, डाॅ. कौशल त्रिपाठी, सुधीर यादव, मनेन्द्र सिंह गौर, अर्चित सोनी, तरूण खत्री, सहदेव, आयुष उपाध्याय के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment