झांसी: महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर में सरस्वती पूजन व हवन कर मनाया वसंत उत्सव


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 30 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को वसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह विद्या की देवी मां शारदा की पूजा अर्चना की। महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर में हवन व सरस्वती पूजन किया गया।
प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने बताया कि विद्या बुद्धि एवं संगीत की देवी सरस्वती का जन्म वसंत पंचमी के दिन हुआ। विद्या की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा करनी चाहिए। 



विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी वर्ग के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है। आज के दिन विशेष आराधना एवं पाठ करना चाहिए। वसंत पंचमी को देवी सरस्वती की पूजा इसलिए की जाती, जब सृष्टि की रचना हुई तो मां ने वाणी दी। शास्त्रों में वर्णन आता है कि ब्रह्मा जी सृष्टि की रचना की, लेकिन उन्हें संतुलित नहीं हुई, क्योंकि पृथ्वी पर हर तरफ उदासी छायी हुई थी। तब ब्रह्मा जी ने विष्णु भगवान की अनुमति लेकर कमंडल से जल की कुछ बूंदे पृथ्वी पर डाली, जिससे मां शारदा प्रकट हुई। तब मां ने सभी को वाणी के साथ विद्या और बुद्धि प्रदान की। माघ शुक्ल पंचमी का दिन इनकी पूजा के लिए विशेष है।
कार्यक्रम में विद्यालय के लाखन सिंह सेंगर, गोविन्द्र शंकर भावे, जितेन्द्र बाजपेयी, राकेश मिश्रा, मधुपाल सिंह, प्रभाकर जी, कविता राजोरिया, मोहिनी पाठक, सोनल, देवेन्द्र सिंह, संजत श्रीवास्तव आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 


Comments