झांसी: युवक को फायरिंग कर धमकाया, मुकदमा दर्ज


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 20 जनवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। नवाबाद थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कैवेलरी रोड, कैण्ट निवासी अनुदीप अग्रवाल पुत्र अनूप अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों झाँसी क्लब के पास मोहित मिश्रा, कार का चालक व दो अन्य व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी के सामने खड़े होकर रिवाल्वर से 4-5 राउण्ड फायर कर धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुघ्कदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी क्लब के पास कैवेलरी रोड, कैण्ट निवासी अनुदीप अग्रवाल पुत्र अनूप अग्रवाल ने बताया कि झाँसी क्लब के सामने बारात जा रही थी, इसी बीच एक युवक अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक यूपी93एडी0016 को सड़क के बीच में पार्क करके जाने लगा जिससे सड़क पर जाम लग गया, इस पर अनुदीप अग्रवाल पुत्र अनूप अग्रवाल ने उक्त युवक को गाड़ी हटाने के लिए कहा जिस पर युवक ने फोन करके तीन और युवकों को बुलाया। युवकों में से एक ने अपना नाम मोहित मिश्रा बताते हुए सड़क पर खड़े होकर अपनी रिवाल्वर निकालकर 4-5 हवाई फायरिंग करते हुए धमकी देने लगा। जिसके पश्चात अनुदीप ने उक्त युवको की शिकायत तथा पूरी वारदात की सूचना 112 पर फोन करके दी। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Comments