रॉकी मित्तल ने फिर गाया भड़काऊ गीत, हो सकता है विवाद


सोनिया का बच्चा अकल का कच्चा" जैसा मशहूर गाना बनाने वाले मोदी भक्त रॉकी मित्तल एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर विवादों में हैं। इस संवेदनशील समय में उनका नया गाना मोदी के विरोधियों की आंख की किरकिरी बना हुआ है। गाने को बैन करने की मांग की जा रही है। आखिर क्या है रॉकी मित्तल के इस नए गाने में जो मोदी के धुर विरोधी इसे बैन कराने पर तुले हुए हैं? सूत्रों की माने तो इस गाने में देश में गद्दारों की करतूतों को इस गाने में दिखाया है। जेएनयू के कन्हैया कुमार से लेकर पाक परस्त नेताओं को भी इस गाने में शुमार किया गया है। 


पूरे देश में मोदी भक्त और कट्टर हिन्दू के नाम से मशहूर रॉकी मित्तल ने इस गाने में ऐसे कई ज्वलनशील मुद्दों को उठाया है इन गानों में हिंदुत्व और मोदी की साख पूरे देश में खराब करने की साजिश करने वालों को बेनकाब किया गया है। 2012 से लगातार कांग्रेस की बघिया उधेड़ने वाले रॉकी मित्तल पहले भी कई विवादित गानो को लेकर चर्चा में रहे हैं। "सोनिया का बच्चा अक्ल का कच्चा" गाने को लेकर कांग्रेस ने काफी विवाद खड़ा किया था । यह गाना पूरे देश में बच्चे बच्चे की जुबान पर छा गया था। इस गाने की वजह से रॉकी मित्तल विरोधियों के सीधे निशाने पर आ गए थे लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी । इसके बाद रॉकी मित्तल ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम को लेकर गाना लांच किया। गाना इतना फेमस हुआ कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस्तीफा तक देना पड़ गया। रॉकी मित्तल को कई बार मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। यहां तक कि जब भी रॉकी मित्तल कोई नया गाना लॉन्च करने जाते हैं तो हरियाणा की आला अधिकारी ही रोड़ा अटकाना शुरू कर देते हैं। ऐसा पहले भी होता आया है। रॉकी मित्तल इस समय हरियाणा सरकार में एक और सुधार सीएम सेल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी हैं। 


यूट्यूब पर करोड़ों प्रशंसक 
 अपने आपको मोदी भक्त कहने वाले रॉकी मित्तल ने लोकसभा चुनाव के दौरान कई  गाने निकालें जो काफी चर्चा में रहे। अब रॉकी मित्तल तकरीबन 1 साल के बाद अपना नया गाना यूट्यूब पर लांच करने जा रहे हैं। यूट्यूब पर इनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है। यह गाना 14 जनवरी की शाम 7:00 बजे यूट्यूब पर लांच किया गया।  कमल का बटन दबा जैसा बेहतरीन गाना बनाने वाले रॉकी मित्तल तकरीबन नौ महीने के बाद फिर से एक और दमदार गाना लेकर तैयार हैं। सोनिया का बच्चा अकल का कच्चा गाना भी उन्होंने कई महीनों के ठहराव के बाद निकाला था जिसने पूरे देश में धूम मचाई। 


अपने गानों की बेबाकी और तीखे शब्दों के कारण रॉकी मित्तल जाने जाते हैं। वह कांग्रेस और बीजेपी विरोधी अन्य पार्टियों को आढ़े हाथों लेने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। वही रॉकी मित्तल का कहना है कि वह अपनी जान पर खेलकर इन गानों को बनाते हैं। इस गाने के लांच होने के बाद पूरे देश में उनके विरोधी  उन पर प्रहार करने का पूरा प्रयास करेंगे और उसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार भी हूँ लेकिन किसी भी हाल में किसी भी गाने की लॉन्चिंग को ना तो रोका गया और ना ही टाला गया। हिदुत्व पर भी रॉकी मित्तल ने कई गाने गाए। 


मोदी ने शेयर किया रॉकी मित्तल का गाना :
 यह हरियाणा और पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि कैथल का एक लड़का आज अपने गाने से पूरे देश में धूम मचा रहा है। मोदी भक्ति से सराबोर रॉकी मित्तल के गाने आज पूरे देश में मशहूर हो रहे हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रॉकी मित्तल का गाना “कमल का बटन दबा” अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। प्रधानमंत्री द्वारा इंस्टाग्राम में शेयर करने के बाद रॉकी मित्तल के पास लगातार ईमेल और फोन के जरिए बधाईयों का अंबार लग गया। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूरे देश में “एक शाम मोदी के नाम” कार्यक्रम शुरु किया था।रॉकी मित्तल ने तो मेवात के मुस्लिम समुदाय के बीच भी मोदी के गानों पर एक स्टेज शो “एक शाम मोदी के नाम” का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम मोदी सॉन्ग में रॉकी मित्तल के साथ थिरकते नजर आएं।
  
बेबाकी के कारण कई बार पड़े मुश्किल में  
रॉकी मित्तल का मानना है कि आज हर पार्टी मुस्लिम मुस्लिम कर सकती है तो मोदी जी अगर हिन्दू का पक्ष लेते हैं तो बुराई क्या है। हिंदुत्व की राह पर चलने वाले रॉकी मित्तल को कई बार जान से मारने की धमकियां मिली। मानहानि के केस भी दर्ज हुए। 2012 से लेकर आजतक रॉकी मित्तल प्रधानमंत्री मोदी के लिए हमेशा रामबाण साबित हुए हैं। जब भी मोदी जी पर विपक्ष प्रहार करता है, रॉकी मित्तल अपने गानों के जरिये विपक्ष के हर वार को बेकार कर देते हैं, हालाँकि इसका खामियाजा भी रॉकी मित्तल को भुगतना पड़ता है। एक बार उन्हें मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर के पद से भी हाथ धोना पड़ा था। 


मोदी के लिए शुभ हैं रॉकी मित्तल 


हालांकि प्रचार के मामले में रॉकी मित्तल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए काफी शुभ साबित हुए हैं जिन जिन चुनावों मेें रॉकी मित्तल ने प्रचार किया उसमें बीजेपी को प्रचंड जीत मिली। पिछले दो लोकसभा चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव में रॉकी मित्तल को मोदी जी की तरफ चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया और नतीजे आपके सामने हैं। हरियाणा चुनाव में रॉकी मित्तल प्रचार के लिए नहीं उतरे और हरियाणा में कम सीटे आईं। रॉकी मित्तल प्रचार के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेते हैँ।


आखिर नरेन्द्र मोदी टीम में कैसे जुड़े रॉकी मित्तल 


रॉकी मित्तल ने बताया कि किस तरह से वह 2014 के चुनावों के बहुत पहले ही “पीएम बनेगा नरेन्द्र मोदी” गाना लॉन्च कर दिया था, उन्होंने यह गाना तब लॉन्च कर दिया था जब राजनीतिक गलियारों में नरेन्द्र मोदी के पीएम कैंडिडेट बनने की सुगबुगाहट शुरु भी नहीं हुई थी। उस समय इस बात पर नरेन्द्र मोदी ने भी अचंभित होते हुए रॉकी मित्तल से मुलाकात की थी और उसे अपनी टीम का सदस्य बनाया था। उसके बाद रॉकी मित्तल ने नरेन्द्र मोदी के लगातार गाने बनाने शुरु कर दिए। आज रॉकी मित्तल को सीएम के प्रचार टीम का एक अहम हिस्सा माना जाता है। रॉकी मित्तल अपनी ईमानदारी और दबंगता के लिए जाने जाते हैं।



Comments