शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 24 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को खुशी जैन को श्रन्दांजलि दी गयी। बुंदेलखंड विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर मोमबत्ती जलाकर एवं शोक सभा कर भावभीनी श्रन्दांजलि दी गयी। अभविप के वरिष्ठ सदस्य प्रसन्न जैन ने कहा कि महात्मा हंसराज स्कूल की छात्रा खुशी जैन का असमय जाना दुःख का विषय है। अभविप इसके जिम्मेदार लोगो को इसका प्रतिफल देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। रविवार को अभविप का एक प्रतिनिधि मंडल विभाग संगठन मंत्री अजय यादव के नेतृत्व में खुशी जैन के परिवार से मिला एवं दिवंगत छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। डी आई जी सुभाष बघेल से मिल कर प्रतिनिधि मंडल ने दोषियों पर कड़ी धारा लगाने के लिए कहा। समुचित न्याय न मिलने पर अभविप ने उग्र आन्दोलों एवं सड़क पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इस अवसर पर प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अभविप अजय शंकर तिवारी, बुंदेलखंड इकाई प्रमुख अखिल उतम पटेल, अंशुमन दिवेदी, आयुष उपाध्याय, विकास नायक, अभिषेक परिहार, विशाल, समरेन्द्र, संदीप, शिवम, उदय, अमृत, विजय, सक्षम, अजेन्द्र, शिवा, हरीश, भूपेंद्र आदि छात्र उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment