शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 8 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाई-8 ने अपने एक दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर स्थित वाटर रिचार्ज वेल तथा उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की।
ईकाई-8 के कार्यक्रम अधिकारी डा.अनुपम व्यास ने जानकारी दी की यूनिट-8 के सभी स्वयंसेवकों ने आज अपने अथक परिश्रम एवं श्रमदान से वाटर रिचार्ज वेल के आसपास के सभी क्षेत्रों की सफाई की। शनिवार को सर्वप्रथम डा.व्यास ने रिचार्ज वेल तथा उसके महत्व के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी तथा साथ उनके रखरखाव के सम्बन्ध में जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी डा.अनुपम व्यास ने बताया कि यह कार्यक्रम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा.मुन्ना तिवारी जी द्वारा उनकी यूनिट को यह कार्य सौंपा गया था, जिसे वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. मोहम्मद नईम की प्रेरणा के अनुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा भविष्य में वाॅटर रिचार्ज वेल को और भी बेहतर तरीके से उन्नत किया जाएगा।
Comments
Post a Comment