शुभम श्रीवास्तव
झांसी, ७ फरवरी २०२० (दैनिक पालिग्राफ )। हिन्दी प्रशिक्षण प्राप्त करने आए रुस के विद्यार्थियों ने शुक्रवार भारतीय चिकित्सा पद्यति विशेश रूप से आयुर्वेद के सम्बन्ध मे ज्ञान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शुक्रवार विदेशी विद्यार्थियों ने भारतीय वस्त्रों तथा आभूषणों के बारे में कार्यशाला के प्रतिभागी विदेशी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
कार्यशाला के संयोजक डा मुन्ना तिवारी ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्यति के बारे मेंमयूरी डोंगरे ने तथा भारतीय वस्त्र एवं आभूषण कला प्रसिद्ध रूसी अनुवादक सुश्री मधु ने अपना व्याख्यान दिया उन्होंने भारतीय परिधानों की उत्पत्ति एवं उनकी विशेषताआंे पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रो. तात्याना ओरांसकैया, डाॅ. मुहम्मद नईम, अरीना जोरिना, अलीसा चुचुआ, एवगेनिया बेतंेको, वावलेन्तीना सेलेज्नेवा, ओल्गा सोलोवेवा, क्रिस्टिना कुमार, अन्ना ग्लाद्कोवा, अलीसा बोगदनोवा, अरतुर मखलयूक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment