झांसी : साॅल्वर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 28 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षायें चल रहीं हैं। परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए झांसी 69 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस द्वारा ड्यूटी की जा रही है। जिसकी कमान झांसी पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी डी प्रदीप कुमार संभाले हुए है। एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह और सहायक पुलिस अधीक्षक साद मियां खान के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर गोपनीय रुप से नजर रखी जा रही हे। पुलिस ने बोर्ड परीक्षा में साॅल्वर गंैग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने साॅल्वर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लीक परीक्षा पेपर के बंडल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। यह गैंग पेपर लीक कर पहले साॅल्व करते हैं इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चहेतों को भेजते थे। पुलिस महानिरीक्षक ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक सुभाष बघेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 26 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि जनपद में साॅल्वर गैंग सक्रिय है। यह साॅल्वर गैंग प्रश्न पत्रों को लीक कर उन्हें साॅल्व करता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें अपने चहेतों तक पहुंचाता है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए छानबीन की गई तो पता चला कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्कूल से गैंग चल रहा है। यह जानकारी होने के बाद एसएसपी और प्रेमनगर थाना पुलिस टीम ने उक्त स्कूल पर नजर रखी जहां से इंटरमीडिएट के दो संदिग्ध छात्र परीक्षा देते हुए बाहर निकले। शक होने पर उन्हें पकड़ा और पूछतांछ की। पूछतांछ में सारी हकीकत सामने आ गई। तलाशी के दौरान उनके बैग से कुड साॅल्व पेपर बरामद हुए। जब उनका मिलान किया गया है वह 60 प्रतिशत उत्तर सही पाए गये। इसी दौरान एक छात्र. का मोबाइल भी चेक किया गया तो पता चला कि मोबाइल में आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र और साॅल्व पेपर हैं। पकड़े गये दोनों छात्रों ने पूछतांछ में अपना नाम बताते हुए कहा कि यह प्रश्न पत्र राज गुप्ता निवासी मिशन कम्पाउड द्वारा मिले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने राज गुप्ता को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछतांछ की गई। जिसमें पता चला कि उसकी गैंग के राम अवतार निवासी करारी और अभय सेन निवासी मिशन कम्पाउंड भी सदस्य है। यह दोनों प्रश्न पत्र और साॅल्व पेपर को आदान-प्रदान करते हैं। पूछतांछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों युवकों से पता चला कि उनकी गैंग के और भी सदस्य हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गये गैंग के सभी सदस्य सोशल मीडिया और हाइक मैसेंजर के माध्यम से परीक्ष प्रश्न पत्र और साॅल्व पेपर को आदान-प्रदान करते करे है। पकड़े गये लोगों के पास से एक लैपटाॅप, एक पेन ड्राइव 4 मोबाइल और 3 बंडल परीक्षा सम्बंध प्रपत्र बरामद हुए है। पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर दी है।


Comments