शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 27 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के भूजल विश्लेषणात्मक अनुसंधान केंद्र एवं उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत विशेष रूप से गोद लिये गये गांवों के लिये ‘भूजल प्रदूषण: वर्तमान स्थिति और रणनीतियां’ विषय पर दो दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा। डीन एकेडमिक प्रो.एस.पी. सिंह ने बताया कि ‘जय किसान जय विज्ञान’ की अवधारणा पर केंद्रित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को भूजन प्रदूषण कारण एवं निवारण के बारे में व्याख्यान द्वारा जागरूक किया जाएगा। इसके बाद सभी आंमत्रित किसानों को भूजल का परिक्षण कैसे करें इसकी जानकारी भूविज्ञान विभाग की लैब में दी जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भूजल प्रदूषण के बारे में बहुत विस्तृत और विशिष्ट जानकारी के साथ ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जल संसाधनों की स्थिति और प्रबंधन की समझ में भी वृद्धि करने के प्रयास की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
इस अवसर आयोजन समिति के सदस्यों में प्रो वी के सहगन, प्रो एम एम सिंह, डा ऋषि कुमार सक्सेना, डा लवकुश द्विवेदी, डा शशी आलोक, डा मुहम्मद नईम, डा श्वेता पाण्डेय, डा जीतेन्द्र बबेले, डा कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment