शुभम श्रीवास्तव
बिहार, 19 फरवरी 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल बिहार में शाॅर्ट फिल्म कबाड़ी का ट्रेलर रिलीज किया गया। मशहूर टीवी एवं फिल्म कलाकार अखिलेन्द्र मिश्रा, फिल्म डायरेक्टर अनिल दुबे सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार और डायरेक्टर इस दौरान मौजूद थे। कबाड़ी फिल्म हरियाणा के फरीदाबाद में शूट की गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से कबाड़ के साथबेची गई किताबों से पढ़कर एक बच्ची डाॅक्टर तक बन सकती है। शिक्षा के महत्व को बताती इस फिल्म में मुख्य भूमिका प्रसिद्ध फिल्म एवं टीवी एक्टर आरिफ शहडोली ने निभाई है। इस फिल्म से डेव्यू कर रही हैं दीधीदी शर्मा और हरियाणा के चर्चित एक्टर मुकेश गंभीर के साथ दिनेश सहगल, अमित मलिक, गीत भारद्वाज, दिव्या वरमानी, खुशी गर्ग ने अभिनय किया। शार्ट फिल्म का निर्माण आयुषी फिल्म्स् के बैनर तले डा. मंजू वर्मा ने किया है। फिल्म का लेखन व निर्देशन डा. सुधीर सागर ने किया है। इससे पूर्व खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कबाड़ी का पोस्टर बाॅलीवुड के गदर फिल्म फेम डायरेक्टर में कबाड़ी अनिल शर्मा ने रिलीज किया था। अखिलेन्द्र मिश्रा, अनिल शर्मा, अनिल दुबे सहित सभी को शार्ट फिल्म कबाड़ी का ट्रेलर बहुतपसंद आया और फिल्म के लिए सभी ने शुभकामनायें दीं।
Comments
Post a Comment