झांसी: अशोक स्तम्भ कल्याण समिति व अशोक स्तम्भ परिवार द्वारा होली मिलन समारोह किया गया आयोजित


शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 3 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। अशोक स्तम्भ कल्याण समिति एवं अशोक स्तम्भ परिवार झांसी के द्वारा मंगलवार को मिड वे गार्डन में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी हौसला अफजाई के लिये मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी उमेशचन्द्र, सहायक मण्डल विद्युत अभियंता महेश कुमार गुप्ता, इंडियन ओवरसीज बैंक के ब्रांच मैनेजर जितेन्द्र कुमार एनसीआरएमयू के ब्रांच सचिव अमर सिंह यादव एवं एनसीआरईसी के ब्रांच सचिव बीपीएस चंन्देल रहे। इस मौके पर एस.के. श्रीवास्त संयोजक, प्रियरंजन कुमार सचिव, आदित्य राज यादव अध्यक्ष, देवाशीष  कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार यादव सह कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार, यूएस यादव, विकास कुमार, इन्द्रजीत कुमार, राकेश कुमार  रंजन जेपी कुमार, मदन लाल कुशवाहा, अनुकूल जायसवाल हेमन्त कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे। 


Comments