- सुरक्षाकर्मियों को दी गई कोरोना से बचाव की जानकारी
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 29 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जे.वी.वैशम्पायन की अध्यक्षता में रविवार को पुनः एक बैठक का आयोजन कुलपति आवास पर किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर तथा आवासीय परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के विभिन्न उपायों तथा पूर्व में किये गये उपायों की समीक्षा की गई।
उल्लेखनीय है कि कुलपति आवास पर कल बैठक में छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु आॅनलाइन ट्यूटोरियल प्रम्बह करने पर विचार किया गया था तथा डॉ-जे.पी.यादव व डॉ. रामवीर सिंह को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था। कुलपति प्रो. वैशम्पायन की उपस्थिति में डॉ. रामवीर सिंह ने पहला आँनलाइन ट्यूटोरियल व्याख्यान दिया. इसपर कुलपति ने सभी शिक्षकों का आव्हान किया गया कि वे भी अपने अपने छात्र-छात्राओं को व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से आँनलाइन ट्यूटोरियल उपलब्ध करवायें। इसके अतिरिक्त मूक्स, या विभिन्न आँनलाइन विडियो ट्यूटोरियल के लिंक छात्रों को भेजे जिससे छात्र उस विडिओ से अवकाश के समय का सदुपयोग कर सकें.
पुनः कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को सम्बोधित कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के आवश्यक निर्देश दिए गए तथा उनसे सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने को कहा गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की आवश्यक सेवाओं मे जुटे कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय की विभिन्न शोध परियोजनाओं में कार्यरत शोधार्थियों जिन्हें अपने शोध के सम्बन्ध में आंकडें इक्कठा करना अत्यन्त आवश्यक है उन्हे विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा सत्यापित एवं हस्ताक्षरित आऊटपास उपलब्ध करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
Comments
Post a Comment