शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 28 मार्च 2020 (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज के एम.एम.बी.एस. अन्तिम प्रोफेशन का परीक्षाफल शनिवार को घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी एक अप्रैल से अंतिम प्रोफेशन के छात्रों की प्रस्तावित इंटर्नशिप को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाफल घोषित किया गया जिससे छात्र अपने इंटर्नशिप का कार्य करते हुए वर्तमान समय में चल रही महामारी के बचाव में अपना योगदान कर सकें।
Comments
Post a Comment